साईंस कालेज, दुर्ग के इतिहास में पहली बार गणतंत्र दिवस पर विदेषी 5 मेहमान शामिल

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के इतिहास में 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया, जब महाविद्यालय में आयोजित रंगारंग गणतंत्र दिवस समारोह में 5 विदेषी प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के प्रतिभागी विदेषी प्राध्यापक कान्फ्रेंस के 25 जनवरी को समापन के पश्चात् अगले दिन 26 जनवरी को महाविद्यालय प्रागंण में उत्साहपूर्वक तिरंगा झंडे के ध्वजारोहण, शहीदों को श्रध्दांजलि आदि कार्यक्रम में शामिल हुये। डाॅ. सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों के साथ शामिल विदेषी मेहमानों में बांग्लादेष के प्रोफेसर मोहम्मद अबबिन हसन, सूजन, बांग्लादेष के प्रोफेसर एम.वाय अलीमुल्लाह, नेपाल के प्रोफेसर रामेष्वर अधिकारी, नेपाल के प्रोफेसर राजेष पंडित, बिलासपुर केन्द्रीय विष्वविद्यालय के डाॅ. जय सिंह आदि शामिल हंै। सभी विदेषी मेहमानों ने गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय परंपराओं की प्रषंसा करते हुए इसे उनकी जिंदगी का अविस्मणीय पल बताया।