बालिका दिवस उत्सव मनाया गया

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्बालिका दिवसश् उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में साइंस कालेज के प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला एवं पुरूष जीवन रूपी रथ के दो पहिए के समान हैं इसमें से एक पहिया भी अगर क्षतिग्रस्त या कमजोर होे तो वह रथ लम्बा नहीं चल सकता। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए ये सभी कि ये सभी लोगों की ज्यादा जिम्मेदारी है कि छात्राएॅं इसका महत्व समझें। उन्होंने पद्मश्री श्रीमती फूलबासन बाई यादव के संघर्ष का उदाहरण देते हुए बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा हम सुनते है कि बेटियों की स्थिति पहले से कुछ सुधरी हैं पर हमें और बेहतर माहौल बनाना है, जिसमें बेटियों और बेटों में कोई भेदभाव न हो।