साइंस कालेज, दुर्ग में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित

 
विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है ये उद्गार शास.वि.या.ता. स्वशासी महाविद्यालय, (साईंज कालेज) दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत ने आज महाविद्यालय में आयेाजित रक्तदान शिविर में उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये । महाविद्यालय के एनएसएस इकाई तथा रेडक्रास यूनिट एवं पावर ग्रिड कार्पोरेशन दुर्ग के सहयोग से गठित इंटीग्रिटी क्लब तथा एचडीएफसी बैंक द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित कर जिला ब्लड बैंक दुर्ग में प्रेषित किया गया। इस आशय की जानकारी देेते हुए महाविद्यालय की रेडक्रास यूनिट प्रभारी डाॅ. तरलोचन कौर एवं एन.एस.एस. अधिकारी डाॅ. अनिल पाण्डेय तथा डाॅ. मीना मान ने बताया कि आज आयोजित रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों ने स्वस्फूर्त होकर रक्तदान में सहयोग किया। एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर अमित ठाकुर, सुनील बोरकर तथा भिलाई ब्रांच की मैनेजर श्रीमती संध्या पिल्लई, श्री कोटेश बालू एवं उनके साथी तथा पावर ग्रिड कार्पोरेशन दुर्ग के टीएलसी श्री नीरज सिंह एवं उनके साथियों द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आयोजित रक्तदान  शिविर में 55 लोगों ने पंजीयन कराया तथा उनके द्वारा रक्तदान करने से 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंटीग्रिटी क्लब के गु्रप लीडर डाॅ. श्रीराम कुंजाम, दल नायक विजय कुमार, दल नायिका विलेश्वरी साहू तथा प्रमुख कार्यकर्ता कार्तिकेय त्रिपाठी, विजेन्द्र धनकर एवं कु. मेघा साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्राचार्य डाॅ. राजपूत ने महाविद्यालय के एन.एस.एस. एवं यूथरेडक्रास इकाई को इस महत्वपूर्ण आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी सामाजिक हित में अनेक गतिविधियां संचालित करें।