अंग्रेजी विभाग द्वारा ग्राम खपरी में श्साईबर क्राईम एवं नषाबंदी पर जागरूकता अभियानश्

 
"शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के अंग्र्रेजी विभाग के प्राध्यापकों एवं एम.ए. अंग्रेजी सेमेस्टर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमे. के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम खपरी में विस्तार गतिविधियों के अंतर्गत श्साईबर क्राईमश् एवं नषाबंदी पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह के मार्गदर्षन एवं डाॅ. कमर तलत, डाॅ. सुरेखा जैन, डाॅ. तरलोचन कौर संधु एवं डाॅ. मीना मान के नेतृत्व में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने श्नषाबंदी पर रैली निकालकर गांव में जागरूकता अभियानश् का कार्य संपन्न किया। उसके पश्चात् छात्र-छात्राओं को चार समूहों में बांटकर गांव की बस्ती में घर घर जाकर ग्रामीण परिवारों को श्साईबर क्राईम एवं नशाबंदीश् विषयों पर चर्चा की एवं सर्वे के तहत विषेष जानकारी प्राप्त कर डेटा इक्कठा किया। तत्पश्चात् सामूहिक रूप से उसका मूल्यांकन किया गया।