आई. क्यू एसी की बैठक में छात्रहित में अनेक निर्णय

 
"शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) में आयोजित आई.क्यू. एसी की बैठक में छात्रहित में अनेक निर्णय लिए गये । महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह तथा आई.क्यू. एसी. की संयोजक डाॅ. पदमावती ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि अगामी शैक्षणिक सत्र से स्नातक स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के एडमिशन सीधे आनलाइन पद्धती के आधार पर किये जायेगंे तथा विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष के प्रवेश के आधार पर अगामी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में केवल प्रवेश का नवीनीकरण होगा । डाॅ. सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कैम्पस प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कम्पनियों को आमंत्रित करने हेतु राष्ट्रीय स्तर के कैम्पस प्लेसमेंट अधिकारी के साथ सामजस्य स्थापित किया जा रहा है । इससे बड़़ी संख्या म विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे ।