Copyright ©2025 Govt Science College, Durg (C.G.)
शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वषासी महाविद्यालय दुर्ग प्रदेष का एकमात्र नैक ए प्लस ग्रेड महाविद्यालय को श्क्वालिटी एषोरेंस इन हायर एजुकेषनश् में प्ैव् प्रमाण पत्र ;प्ैव् 9001रू2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टमद्ध प्रदान किया गया। एआरएस एसेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा महाविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के समस्त विभागों, प्रयोगषाला, गं्रथालय एवं उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया गया। उनके द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध उपकरणों एवं सुविधाओं की सराहना की गयी।