साइंस काॅलेज, दुर्ग में वनस्पतिषास्त्र परिषद उद्घाटित

 
साइंसकाॅलेज, दुर्गमेंवनस्पतिषास्त्र परिषद उद्घाटित
शासकीय विश्वनाथ यादवतामस्करस्नातकोत्तरस्वशासीमहाविद्यालय, दुर्गमेंवनस्पतिशास्त्र परिषद का उद्घाटनआजडाॅ. सुजोयकुमारदासगुप्ता, बोसइंस्टिश्यूटआॅफकोलकता के मुख्य आतिथ्य मेंआॅनलाइन रूप से आयोजितहुआ । वनस्पतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. रंजनाश्रीवास्तव एवंपरिषद के सचिवडाॅ. जी. एस. ठाकुर ने संयुक्त रूप से जानकारीदीकिडाॅ. दासगुप्ता ने ’’डीएनए दीब्यूटीफुलमौलिक्यूललाईफ’’ विषय परमहत्वपूर्णजानकारीदी । उन्होंने जीवन की उत्पति, डीएनए की संरचना, जीन एक्सप्रेरूानख् ह्यूमनजीनप्रोजेक्ट, पीसीआरतथाक्रिस्परटेक्नालाॅजी के बारेमेंविस्तार से 
बताया । श्रीदासगुुुप्ता के व्याख्यान के दौरानवनस्पतिशास्त्र के विद्यार्थियों ने अनकेप्रश्नपूछकरअपनी शंका का समाधानकिया । आॅनलाईनकार्यक्रम के प्रारंभमेंविभागाध्यक्ष डाॅ. रंजनाश्रीवास्तव ने वनस्पतिशास्त्र परिषद के गठन के उद्देश्योंपरप्रकाशडाला । संचालिकाडाॅ. विजय लक्ष्मी नायडू ने वनस्पतिशास्त्र परिषद द्वाराछात्रहितमेंआयोजितकियेजानेवालीगतिविधियों की जानकारीदी ।
परिषद के उद्घाटनअवसरपरवनस्पतिशास्त्र के स्नातकोत्तरविद्यार्थियोंआश्विनगौतम ने वन्सपितशास्त्र का महत्व, धर्मेन्द्र एवंटोमेश्वरी ने वनस्पतिशास्त्र परिषद का महत्वउमाशंकर ने औषधीय पौधे, यशवंत एवंविधि नामदेव ने वनस्पतिविज्ञान की महत्तापरअपनीप्रस्तुतिदी । अंत में धन्यवादज्ञापनपरिषद के सचिवडाॅ. जी. एस. ठाकुर ने किया । आॅनलाईनउद्घाटनसमारोहमेंवनस्पतिशास्त्र ने डाॅ. गायत्री पाण्डेय, डाॅ. के आईटोप्पोंडाॅ. जी. एस. ठाकुर, डाॅ. विजय लक्ष्मी नायडू, डाॅ. सतीशसेन, डाॅ. श्रीरामकुंजामआदिउपस्थितिथे ।