एन.सी.सी. कैडर परेड में वेपैन ट्रेनिंग एवं मैप रीडिंग का प्रषिक्षण का आयोजन

 
दुर्ग, 37 छ.ग. एन.सी.सी. बटालियन, दुर्ग के द्वितीय वर्ष के सीनियर विंग के छात्र एवं छात्रा कैडेटों के लिए तीन दिवसीय (डे केयर) कैडर परेड के दूसरे दिन दिनांक 02.03.2021 को शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्रांगण में आयोजित किये जा रहे  है, उक्त कैडर परेड षिविर में मुख्य उद्देष्य द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्रा कैडेटों को एन.सी.सी. के अधीन संचालित होने वाली नियमित गतिविधियों के आवष्यक प्रषिक्षण के अंतर्गत वेपैन ट्रेनिंग जिसमें सेना में उपयोग आने वाले लाईट मषीन गन एवं सेल्फ लोडिंग रायफल के संचालन एवं टारगेट पर निषाना लगाने हेतु प्रषिक्षण दिया गया। इसके साथ ही जंगलों में और सूनसान इलाकों में जवानों को मैप रीडिंग की जानकारी होनी चाहिए, इसी उद्देष्य से छात्र कैडे्टों को मैप रीडिंग पर प्रषिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें नक्षे की सहायता से उत्तर दिषा ज्ञात करना तथा प्रिजमैटिक कम्पास की सहायता से स्वयं के स्थान की पहचान करने का प्रषिक्षण प्रदान किया गया। ये प्रषिक्षण सूबेदार झाबरमल, सूबेदार मुकेष कुमार, नायब सूबेदार प्रदीप टोप्पो, हवलदार मिथुन ने प्रदान किया गया। आज षिविर के दूसरे दिन बटालियन कमांडर कर्नल हेमंत दुबे एवं प्रषासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट आर.सेतु माधवन परेड में उपस्थित होकर स्वयं छात्रों को प्रषिक्षण प्रदान किया। बी प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु आवष्यक विषय से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह से औपचारिक मुलाकात की, जिसमें दुर्ग बटालियन में एन.सी.सी. कैड्ेटों के सेना में भर्ती को प्रोत्साहन देने की आवष्यक चर्चा की एवं एस.एस.बी. एवं एन.सी.सी. सीधी भर्ती हेतु कैड्ेटों को भविष्य में सेना में भर्ती प्रदान करने हेतु आवष्यक सभी मदद प्रदान करने की सहमति प्रदान की ताकि छत्तीसगढ़ के युवा अधिक से अधिक सेना में उच्च पदों पर भर्ती हो सके। 
इस तीन दिवसीय कैडर परेड में साइंस कालेज के सीनियर विंग के कुल 37 छात्र-छात्रा, कल्याण महाविद्यालय के 14 छात्र, सेठ आर.सी.एस. महाविद्यालय दुर्ग के 15 छात्र, स्वामी स्वारूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई के 7 छात्र कैडेट शामिल है। एन.सी.सी. अधिकारी क्रमषः मेजर ओ.पी. गुप्ता, मेजर सपना शर्मा सारस्वत, लेफ्टिनेंट निलेष तिवारी, लेफ्टिनेंट हरीष कष्यप, केयर टेकर दीपक सिंग, सूबेदार मेजर दुर्गा बहादुर थापा शामिल हुए।