कोविड-19 एवं टीकाकरण प्रति जागरूकता के लिए ऑनलाइन पोस्टरऔर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

 
कोविड-19 एवंटीकाकरणप्रतिजागरूकताके लिएऑनलाइनपोस्टरऔरस्लोगनप्रतियोगिता का आयोजन
शासकीय विश्वनाथ यादवतामस्करस्वशासीमहाविद्यालय दुर्गमेंआइक्यूएसी, यूथरेडक्रॉसऔरराष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्तप्रयासों द्वारापांचदिवसीय ऑनलाइनजागरूकताअभियान 10 मई से 15 मईतककरायागयाजिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणअंचल से जुड़ेलोगोंको कोविड-19 से बचाव एवंटीकाकरणअभियानकोसफलबनानाथा । इस ऑनलाइनजागरूकताअभियानकोऑनलाइनस्लोगन एवंपोस्टरप्रतियोगिता द्वारासंपन्नकरायागयाजिसमेंविद्यार्थियोंको कोविड-19 एवंटीकाकरण से जुड़ेपोस्टरकोबनाकरकिसीसार्वजनिकस्थलपरलगानाथाऔरऔरउसकाचित्र अपलोडकरनाथा । इस ऑनलाइनप्रतियोगितामेंमहाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अतिउत्साह के साथभागलिया । इस अवसरपरआइक्यूएसीकोऑर्डिनेटर डॉ जगजीतकौरसलूजा ने कहा यह अच्छीपहलहैऔर इस समय की विशेष जरूरत भी, ताकिज्यादा से ज्यादालोगटीकालगवासकेंऔरजिंदगीकोबचानेमेंमददहोसके। घरपरऑनलाइनपढ़ाई के साथछात्रों की सहभागिताप्रशंसनीय है, इस प्रतियोगितामेंविद्यार्थियों ने बहुतहीसुन्दरतरीके से स्लोगन एवंपोस्टरकोसार्वजनिकस्थलपरलगाया एवंअपनेभावों की अभिव्यक्तकिया। एक से एक सुंदरपोस्टरऔरस्लोगन देखनेकोमिलेइससेप्रतियोगिता की सार्थकतासिद्ध हुई।कार्यक्रमकोसफलबनानेमें डॉ तरलोचनकौर यूथरेडक्रासप्रभारी, डॉ मीनामान एनएसएसछात्रा इकाई एवंप्रोफेसरजैनेंद्रकुमारदीवान एनएसएसछात्र इकाई,  आइक्यूएसीसदस्य डॉ अभिषेकमिश्रा एवं शोध छात्र तीरथसिन्हा का योगदानरहा ।
आइक्यूएसीसदस्य डॉ अभिषेकमिश्रा के अनुसार इस ऑनलाइनस्लोगनप्रतियोगितामें एमएससीप्रथमसेमेस्टरबायोटेक्नोलॉजी की छात्रा नेहाचंद्राकर ने अपनापोस्टरचंद्राकरकिरानास्टोरग्राममुंगासेर मे लगाकरप्रथमस्थानप्राप्तकिया , बीएससीप्रथमवर्ष की छात्रा एकतारामटेके ने अपनापोस्टरराधिकानगरसुपेलामेंलगाकर द्वितीय स्थानप्राप्तकियाऔर एमए प्रथमसेमेस्टरअंग्रेजी की छात्रा ललिता शारवा ने अपनापोस्टरस्वास्थ्य केंद्र खपरीमेंलगाकरतृतीय स्थानप्राप्तकिया ।ऑनलाइनस्लोगनप्रतियोगितामें एम कॉमप्रथमसेमेस्टर से उमाकांतसाहू ने “कोरोना से सुरक्षा का केवल एक हीहैचारा  2 डोजवैक्सीनऔरमास्क का हैसहारा” के लिए प्रथमस्थानप्राप्तकियाजबकि एमएससीप्रथमसेमेस्टरवनस्पतिविज्ञान से संध्या देशमुख ने “खुद से नहींऔरनहींदूसरोंकोडराए कोरोनावायरस के प्रतिलोगोंकोजागरूकबनाएं” के लिए द्वितीय स्थानप्राप्तकिया। एम कॉमप्रथमसेमेस्टर से मृदुलाचैबे ने कोरोनावायरसकोजड़ से मिटानाहै, वैक्सीनहरव्यक्तिकोलगवानाहै के लिए तृतीय स्थानप्राप्तकिया । इस प्रतियोगितामेंभागलेनेवालेसभीप्रतिभागियोंकोप्रमाणपत्र भीदियागयातथाउत्कृष्ट प्रदर्शनकरनेवालेविद्यार्थियोंकोमहाविद्यालय द्वारापुरस्कारभीप्रदानकियाजाएगा । प्राचार्य डॉ आरएन सिंह ने सभीविद्यार्थियोंको कोविड-19 एवंटीकाकरणप्रतिजागरूकताअभियानकोसफलबनाने के लिए प्रशंसा की एवंउत्कृष्ट प्रदर्शनकरनेवालेविद्यार्थियोंको शुभकामनाएंप्रेषितकी।
प्रति,
संपादक/ब्यूरोचीफ
दैनिक .........................दुर्ग
    इस निवेदन के साथकिकृपया इसे जनहितमेंसमाचार के रूपमेंप्रकाशितकरने का कष्टकरें।