राजनीति विज्ञान विभाग शासकीय वी वाय टी स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय मे मानवाधिकार पर व्याख्यान आयोजित

 
राजनीति विज्ञान विभागण् शासकीय वीवायटी कॉलेज मे 10 दिसंबर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया  गया । इस वर्ष का विषय था श्असमानता को कम करना और मानवाधिकारों को आगे बढ़ानाश्। जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा तय किया गया है ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरविंद शुक्ला थे और अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य के डॉ आर एन सिंह ने की ।अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि का विभागाध्यक्ष डॉण् शकील हुसैन एवं छात्रों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉण् आर.एनण् सिंह ने मानवाधिकारों के प्रसार में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि डॉण् अरविन्द शुक्ला ने श्ष्समकालीन विश्व में मानव अधिकार विषय पर व्याख्यान दिया।  उन्होंने छात्रों को मानव अधिकारों के इतिहासए विकास और वर्तमान स्थिति के बारे में बताया और इसे अस्तित्ववाद और व्यक्तिगत स्वतंत्रता से जोड़ा।
बीए द्वितीय वर्ष की भव्या सिंह और प्रिया सोनीए  एमए प्रथम सेमेस्टर के ओमेश्वरी और तरुण ने मानवाधिकारों पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। 
बीए प्रथम के आर्यवर्धन ने उनके द्वारा लिखित मानवाधिकारों पर एक कविता का पाठ किया।  रिसर्च स्कॉलर शिवम यजेआरएफ ने बहुसांस्कृतिक समाजों में मानवाधिकार पर अपने विचार व्यक्त किए।  प्रश्नावली सत्र मे डॉण् शकील हुसैन ने विद्यार्थियो के विभिन्न प्रश्नो का उत्तर दिया।  कार्यक्रम का संचालन डॉण् राजेश्वरी और डॉण् रश्मि गौर ने किया।  कु. तमन्ना एमए प्रथम सेमेस्टर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।