गुणवत्ता युक्त षिक्षा ही विष्व निर्माण में सहायक

 
गुणवत्ता युक्त षिक्षा ही विष्व निर्माण में सहायक 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस कठिन समय में युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्षन में षिक्षकों की अहम भूमिका है। वर्तमान में भारत विष्व के सबसे युवा देषों में से एक है। सम्पूर्ण विष्व की दृष्टि भारत की ओर है। युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्षन देने में षिक्षा की अहम भूमिका है। सही षिक्षा और मार्गदर्षन ही देष का भविष्य निर्धारित कर सकते है। इसलिए हमें देष के सांस्कृतिक एवं समुचित विकास हेतु षिक्षा की गुणवत्ता पर सर्वाधिक ध्यान देने की आवष्यकता है। षिक्षा, गुणवत्ता में थोड़ी सी चूक भी युवाओं को पथ भ्रष्ट कर सकती है। उन्होंने सभी युवाओं को उनकी मेहनत लगन एवं समर्पण हेतु बधाई दी तथा भविष्य में इसी प्रकार के आचरण की आषा व्यक्त की।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने महाविद्यालय के एनसीसी छात्र मोहम्मद अदनान के नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2022 हेतु चयन पर अनेक शुभकामनाएं दी। 
महाविद्यालय परिवार ने महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र शहीद थानसिंह ठाकुर,  शहीद महेन्द्र प्रताप सिंह यादव एवं ए.पीस.ी नारद निषाद  शहादत पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रध्दांजलि व्यक्त की। 
ध्वजारोहरण समारोह में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।