साईंस कालेज, दुर्ग में षिक्षक-अभिभावक-विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित विद्यार्थियोंके सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक, प्राध्यापकों से सीधे संवादकरंे-डॉ.आर.

 
साईंस कालेज, दुर्ग में षिक्षक-अभिभावक-विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित 
विद्यार्थियोंके सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक, प्राध्यापकों से सीधे संवादकरंे-डॉ.आर.एन.सिंह

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग केसभागार में अभिभावक विद्यार्थी सम्मेलन, संयोजक डॉ. मीता चक्रवर्ती के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कोविड महामारी के दौर में विद्यार्थी सकारातमक सोंच के साथ आगे बढे, पालक अपने पाल्य को अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करें ताकि बदलते परिवेश में विद्यार्थी स्वयं को स्थापित कर सकें। ये उदगार महाविद्यालय के प्राचार्य एवं पी.टी.एस.ए. के संरक्षक डॉ. आर. एन. सिंह ने आयोजन के दौरान व्यक्त किये।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मंजु कौशल ने पी.टी.एस.ए. के मुख्य उद्देश पर प्रकाश डालते हुए कहा की विद्यार्थियों के समस्याओं को जानना, समझना एवं उनका निराकरण करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। विद्यार्थी निसंकोच होकर अपनी कठीनाईयों की चर्चा संयुक्त रूप से पालक एवं शिक्षकों से कर सकते है। इस अवसर पर वाणिज्य संकार प्रभारी डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि महाविद्यालय के अध्ययन एवं अन्य शैक्षणेत्तर गतिवाधियों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए सभी प््रााध्यपक कटिबध्द है।
विज्ञान संकाय प्रमुख डॉ. अनुपमा अस्थाना ने पालकों को अपने पाल्यों के साथ जुड़कर उन्हंेसकारात्मक दिशा में आगे बढ़ानें एवं अध्ययन के लिए लगातार प्रेरित करने का अपील किया, उन्होने आश्वासन दिया की विद्यार्थी विज्ञान विभाग के किसी भी प्राध्यापक से सीधे जुड़कर अपनी समस्याएं बताएं, उनका निदान किया जायेगा कला संकाय प्रमुख डॉ. राजेन्द्र चौबे ने छात्रों को उदबोधित किया उनकी समस्याएं सुनी तथा कोविड महामारी के दौर में विद्यार्थियों केा शासन-प्रशासन गत व्यवस्थानुसार महाविद्यालय की व्यवस्था से जुड़कर सहयोग प्रदान करने कि अपील की, छात्र समस्याओं हेतु शिकायत पेटी का प्रयोग करें एवं आगामी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. एन. झा ने भी विद्यार्थियों को उद्बोधित किया तथा वाणिज्य संकाय के अध्ययन अध्यापन की जानकारी दी।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुचित्रा शर्मा ने महामारी से उत्पन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए विशेषकर पालकों से अनुरोध किया की परिस्थिति अनुसार शासन-प्रशासन की व्यवस्था एवं निर्देशों का पालन करते हुए अपनी पाल्यों को कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें एवं समय-समय पर उनके अध्ययन अध्यापन की जानकारी लें। आई क्यू एस सी प्रभारी डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने आई क्यू एस सी संबंधित विस्तृत जानकारी दी एवं छात्रों की समस्याओं को सुनकर उचित समाधान किया।
अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दी एवं अपने सुझाव एवं विचार रखें तथा महाविद्यालय के साथ संहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रेरणा कठाने ने किया। बैठक में पीटीए सदस्य डॉ. सुकुमार चटर्जी, डॉ. मंजू कौशल, डॉ. उषा साहू, डॉ. भावना माहूले, डॉ. नीतू दास एवं डॉ. रेखा गुप्ता संहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन मनोविज्ञान विभाग की डॉ. रचिता श्रीवास्तव ने किया।