साइंस कॉलेज दुर्ग में घर घर तिरंगा झंडा यात्रा का शुभारंभ किया गया

 
साइंस कॉलेज दुर्ग में घर घर तिरंगा झंडा यात्रा का शुभारंभ किया गया
साइंस कॉलेज दुर्ग की एनएसएस इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय से घर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। महविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने इस अवसर पर एनएसएस छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने घर घर तिरंगा झंडा यात्रा के लिए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एनएसएस इकाई ने महाविद्यालय परिसर में नारे एवं जयघोष से देश भक्ति एवं राष्ट्रीय अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने देश भक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक किया। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने घर घर तिरंगा झंडा यात्रा के अंतर्गत महाविद्यालय के प्रत्येक स्टॉफ को तिरंगे को ससम्मान अपने घरों में लगाने हेतु प्रेरित किया।
       एनएसएस छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि घर घर तिरंगे के महत्त्व को जन जन तक पहुंचाने हेतु किया जा रहा है। एनएसएस स्वयं सेवक लोगो के बीच पहुंच कर तिरंगे के का महत्व बताएंगे और देशभक्ति की भावना जगाएंगे।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कवर्धा से आए कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमधर साहू जी का व्याख्यान एनएसएस छात्र छात्राओं के लिए रखा गया । जिसमें उन्होंने ओजपूर्ण मधुर गीतों एवम् संबोधन से विद्यार्थियों को उत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया गया कि सभी को भारतीय ध्वज संहितायें 2002 अधिनियम-1971 में दिए गए राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान बनाये रखने हेतु प्रदर्षित/फहराते समय अत्यधिक सावधानी रखें। 
इस अवसर पर छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान भी उपस्थित थीं। सभी एनएसएस स्वयं सेवकों ने इस आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जिसमें दलनायक लेविस कुमार, उपदलनायक कमलेश, उपदलनायक डेनिल कुमार, वरिष्ठ स्वयं सेवक पारस, प्रशांत वर्मा ने उल्लेखनीय योगदान दिया।