साईंस कालेज दुर्ग की रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा स्नेह संपदा भ्रमण

 
साईंस कालेज दुर्ग की रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा स्नेह संपदा भ्रमण 
शा.वि.या.ता. स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में शाखा रेड क्रॉस सोसायटी तत्वाधान में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए स्नेह संपदा विद्यालय ले जाया गया था, भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह, यूथ रेडक्रास प्रभारी      डॉ. तरलोचन कौर संधू के मार्गदर्षन मेें एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया। स्नेह संपदा विद्यालय में मानसिक रूप से कमजोर बच्चो तथा बुजुर्गो की देख भाल और उन सभी को शिक्षा दी जाती है। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती षिर्के ने बताया की विद्यालय में सभी बच्चो के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है, बच्चो के लिए डांस क्लास, गायन, सांस्कृतिक आदि उनको सिखाया जाता है। महाविद्यालय से रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. तरलोचन कौर, एमएसडब्ल्यू प्रभारी डॉ. निशा गोस्वामी द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया। सभी बच्चो का मार्गदर्शन किया, सभी बच्चो को फल और उपहार वितरित किए गए एवं केक काटा गया। विद्यालय के बच्चो के द्वारा      सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। रेड क्रॉस के वॉलंटियर एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं भी गीत एवं नृत्य प्रीषिता ताम्रकार, निखिल कुमार साहू, आलोक कुमार प्रजापति, के ओमप्रकाश, मृणाल चंद्राकर, वंदना साहू, राधिका शुक्ला, चेतना गंजीर, निकिता चंद्राकर, हेमशिखा साहू, वंदना साहू भूमिका वर्मा, अंजली यादव, भारती, लिलेश्वरी एवम् अन्य सभी वॉलंटियर ने अपनी सहभागिता प्रदान की तथा एमएसडब्ल्यू से प्रगति राजपूत, डोमेश, कामेश्वरी, हरप्रीत, सीमा, खुशबू  आदि सम्मिलित थे।
उक्त कार्यक्रम का उद्देष्य स्वयं सेवकों में समाज के ऐसे वर्ग के साथ अपनी खुषियां, बांटना एवं उनके प्रति अपने दायित्व निभाने की सीख देना है। कार्यक्रम को सफलता संपन्न किया गया।