समय की पहचान एवं सम्मान युवा वर्ग की सबसे बड़ी ताकत

 
समय की पहचान एवं सम्मान युवा वर्ग की सबसे बड़ी ताकत 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात् प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय समय के मूल्यों को पहचानने एवं उसका आदर करने का है। जो समय का सम्मान नही करता समय उसे बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत विष्व के नक्षे पर युवा देष के रूप में परिलक्षित हो रहा है। ये युवा हमारे देष की दिषा और दषा निर्धारित करने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगेें। हम षिक्षकों का यह सतत् प्रयास होना चाहिए कि हम अपने इस विषाल युवा वर्ग को मानवीय मूल्य, कौषल निर्माण एवं समय का सम्मान करने हेतु भली-भांति प्रषिक्षित करें। हमारी युवा शक्ति ने समय-समय पर विष्व के समक्ष अपनी उर्जा एवं सुदुढ़ता का परिचय दिया। 
कोविड-19 के मंदी के दौर में भी भारत सदैव विकास की ओर रहा और यही कारण है कि आने वाले 3-4 वर्षों में भारत विष्व के पटल पर तृतीय महाषक्ति के रूप में दिखायी देगा। भारत सरकार द्वारा लागू की गयी नयी षिक्षा नीति युवाओं को सही दिषा की ओर अग्रसर करने में बहुत अधिक प्रभावी होगी। उन्होंने समाज की दषा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संस्कारों का निरंतर पतन दिखायी दे रहा है। इसके लिए हम षिक्षकों को भी पूरी लगन, परिश्रम एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी देष की संस्कार एवं संस्कृति देखना हो तो वहां के षिक्षकों का स्तर देखना चाहिए। 
उन्होंने महाविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की विषेष शुभकामनायें देते हुए आषा व्यक्त की प्रत्येक व्यक्ति के संस्कार और शक्ति इस देष की संस्कृति और शक्ति का कारण बने। उद्बोधन के पश्चात् प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय के भूतपूर्व शहीद छात्रों शहीद निरीक्षक विनोद धु्रव, शहीद आरक्षक थानसिंह ठाकुर, शहीद महेन्द्र प्रताप सिंह यादव एवं शहीद नारद राम निषाद के चित्रों पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय परिवार की ओर से श्रध्दांजलि अर्पित की। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों, कर्मचारियों, एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के प्रतिनिधियों ने भी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। 
ध्वजारोहण समारोह में सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।