विश्व पर्यटन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन
दिनांक 27 सितंबर 2024 को नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय दुर्ग में विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ . एम ए सिद्दकी और प्रभारी प्राचार्य डॉ. के.पद्मावती मैडम के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, ’’कविता पाठ और चित्रकला प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों में सुरेश, अंशुमान, राहुल, सुभाष, आयुषी, रागिनी, सौरभ, विवेक, रूही, सीमा सहित अन्य कई विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में सुमन जोशी ने प्रथम स्थान और डॉली देवांगन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, कविता पाठ में दीपिका की छत्तीसगढ़ी लोकगीत ष्ददरियाष् की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
इसके अलावा,बीपीए प्रथम वर्ष की छात्रा राजेश्वरी साहू और बीपीए द्वितीय वर्ष के छात्र श्री तपन नाथ सर जी एवं ऋषभ ने पर्यटन और हिंदी दिवस पर प्रेरणादायक कविताएँ प्रस्तुत कीं, कार्यक्रम में बीपीए द्वितीय वर्ष के छात्र एवं भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त अधिकारी श्री जगदीश बामनिया सर,श्री तपन नाथ सर और श्री जीवनंदन सर ने भी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी भाषा की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। श्री तपन नाथ जी द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी खास आकर्षण रही, जिसमें पर्यटन और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. निधि वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी एवं समस्त शिक्षकगण श्री गजेंद्र यादव, डॉ संगीता चैबे, आयुषी गिरवाल तथा श्री यशवंत साहू उपस्थित रहे। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत से हुआ तथा विद्यार्थियों व शिक्षकों ने इसे एक महत्वपूर्ण आयोजन माना।