Copyright ©2025 Govt Science College, Durg (C.G.)
वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के द्वारा ष्बैंकिंग और वित्त में करियर के अवसरष् विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन
आजकल के प्रतिस्पर्धी युग में करियर और जीवन से जुड़े फैसले अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं। सही निर्णय लेने से न केवल हम अपने करियर को दिशा दे सकते हैं, बल्कि अपने जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर बना सकते हैं। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के सिंह के निर्देशन में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के द्वारा बजाज फिनसर्व लिमिटेड के तत्वाधान में ष्बैंकिंग और वित्त में करियर के अवसरष् विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को करियर संबंधी फैसले लेने, संवाद कौशल, मानसिक स्वास्थ्य, और व्यक्तिगत विकास पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस सेमिनार का संचालन बजाज फिनसर्व के लीड ट्रेनर सिद्धांत अग्रवाल द्वारा किया गया, और कार्यक्रम की समन्वयक रहीं, श्रीमती यामिनी राय, जो एक कॉर्पोरेट ट्रेनर और मनोवैज्ञानिक हैं। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वक्ता सिद्धांत अग्रवाल ने छात्रों को बताया कि, ‘‘हम सभी का सपना है कि हम जल्दी और अधिक कमाई करें। लेकिन क्या हम इसके लिए तैयार हैं?’’ उन्होंने आगे बताया कि किस प्रकार के कौशल, जैसे आत्म-आत्मविश्वास, संवाद कौशल और निर्णय लेने की क्षमता, करियर की सफलता में मदद कर सकते हैं। छात्रों से यह पूछा गया कि क्या वे अपने जीवन में किसी ऐसे कंपनी में काम करना चाहते हैं जो उन्हें चुनौतीपूर्ण कार्य दे, या फिर वे एक आसान जीवन चुनना चाहते हैं। कार्यक्रम में यह भी बताया कि आजकल के शिक्षा व्यवस्था में स्नातकों को सिर्फ डिग्री मिलती है, लेकिन उनके पास व्यावहारिक ज्ञान की कमी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि मानसिक तनाव और भावनाओं को संभालने का तरीका एक सफलता का बड़ा हिस्सा है, क्योंकि ये सभी पहलू जीवन और करियर को प्रभावित करते हैं। वक्ता यामिनी राय ने यह भी साझा किया कि ‘‘आत्मविश्वास’’ और ‘‘संवाद कौशल’’ को मजबूत करना कितना महत्वपूर्ण है। इनका प्रभाव न केवल नौकरी पाने में, बल्कि जीवन में हर पहलू में सफलता की कुंजी है। व्यावसायिक जीवन में मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक बुद्धिमत्ता (इमोशनल इंटेलिजेंस) को समझना आवश्यक है, क्योंकि ये हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं और हमें बेहतर निर्णय लेने में मदद करते हैं। कार्यक्रम में छात्रों को यह बताया गया कि करियर का निर्णय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है, और इसके लिए उचित मार्गदर्शन और तैयारी की आवश्यकता होती है। वक्ताओं ने छात्रों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने लक्ष्य की ओर पूरी निष्ठा से काम करें और हर स्थिति में आत्मविश्वास बनाए रखें। कार्यक्रम का समापन छात्रों को प्रेरित करते हुए हुआ, जिसमें उन्होंने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में सोचने और अपनी क्षमताओं को पहचानने का आह्वान किया। इस सेमिनार ने छात्रों को उनके करियर के सफर में आत्मविश्वास और प्रासंगिक कौशल को महत्वपूर्ण माना और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक होने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ लाली शर्मा ने किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच पी सलुजा, डॉ प्रदीप जांगड़े , डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता ,सोमनाथ डनसेना, प्रिया अग्रवाल, उपस्थित रहे ।