बस्तर की कांकेर घाटी को यूनेस्को विष्व धरोहर घोषित करने हेतु प्रयासरत् कमेटी में साईंस कालेज, दुर्ग की दो शोधार्थी शामिल
बस्तर की कांगेर घाटी को यूनेस्को की विष्व धरोहर स्थानों की सूची में शामिल कराने हेतु छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार प्रयासरत् है। पिछले माह यूनेस्को द्वारा विष्व धरोहरों की सूची में कांगेर घाटी को टेम्परेरी तौर पर शामिल किया गया है। इसे पूर्ण रूप से स्थायी तौर पर विष्व धरोहरों की सूची में शामिल कराने हेतु प्रयास तेज करने तथा अन्य आवष्यक मुद्दों पर विचार करने हेतु गण दिवस वन विभाग जगदलपुर कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस कमेटी के विषेषज्ञ सदस्यों के रूप में साइंस कालेज, दुर्ग की शोध छात्रा कु. स्वप्ना गुप्ता तथा कु. अलषिमा बसु रे को शामिल किया गया है। भूविज्ञान विषय में हाल ही में कु. स्वप्ना गुप्ता ने कांगेर घाटी क्षेत्र में विद्यमान कुटुबसर गुफा तथा अन्य गुफाओं की उत्पति एवं विकास विषय पर हेमचंद यादव विष्वविद्यालय दुर्ग से साइंस कालेज दुर्ग के भूविज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव के मार्गदर्षन तथा डाॅ. श्रीनिवास देषमुख के सहमार्गदर्षन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। कमेटी की दूसरी विषेषज्ञ सदस्य कु. अरूणिमा बसु रे वर्तमान में साइंस कालेज दुर्ग के भूविज्ञान विभाग के डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव के मार्गदर्षन में जगदलपुर स्थित दलहन सागर तालाब में उपस्थित जलकुंभी के दुष्प्रभाव पर शोध कार्य कर ही है। ये दोनों शोध छात्राएं शासकीय काकतीय पीजी कालेज, जगदलपुर में अतिथि सहायक प्राध्यापक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रही है।
समिति की गत दिवस आयोजित बैठक में कांगेर घाटी को यूनेस्कों की विष्व धरोहर सूची में स्थायी रूप से शामिल करने पर बल दिया गया। समिति की बैठक में वन विभाग जगदलपुर के श्री गुप्ता, कांगेर घाटी नेषनल प्रोजेक्ट के डायरेक्टर श्री चूड़ामणि, वन विषेषज्ञ श्री अप्रितम झा, भारतीय वाइल्ड लाइफ संस्थान के डाॅ. भूमेष तथा भूगर्भषास्त्र के विषेषज्ञ के रूप में डाॅ. स्वप्ना गुप्ता एवं कु. अरूणिमा बसु रे शामिल थे।
भूगर्भषास्त्र भी इन दोनों शोधार्थियों की उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डाॅ. एस.डी. देषमुख, प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह, डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव, शोध निर्देषक शासकीय काकतीय महाविद्यालय जगदलपुर के प्राचार्य डाॅ. अनिल कुमार तथा भूविज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री अमितांषु शेखर झा ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।