अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस का आयोजन किया गया

 

शासकीयविश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के अर्थशास्त्रविभाग द्वारा 1 मई कोअंतराष्ट्रीय श्रम दिवस का आयोजन किया गया यह दिवस श्रमिको के अधिकारों के संघर्षकी याद दिलाता है  और आठ घंटे के कार्यदिवस को सुनिश्चित करने के लिए श्रमिको के संघर्ष को सम्मान प्रदान करता हैंकार्यक्रम में बी-f}rh;सेमेस्टर  एवं बी-NBok सेमेस्टर के छात्र ,oaछात्राओं ने विभागद्वारा आयोजन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में अपनी भागीदारिता दी  महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य  डॉ- एस- एन- झा के मार्गदर्शनमें आयोजित इस कार्यक्रम  में विभागाध्यक्षडॉ- के- पद्मावती ने श्रमदिवस की उपयोगिता पर अपने विचार रखे]

श्रमिकोके सम्मान में आयोजित श्रम दिवस से सम्बंधित प्रश्नोतरी का संचालन विभाग केप्राध्यापक डॉण् अंशुमाला चन्दनगर व डॉ- वंदना कश्यप ने  किया विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान कुमारी जया तिवारीबीण-f}rh; सेमेस्टर ,oaf}rh;स्थान पर हेनिता साहू बी--NBok  सेमेस्टर एवं  तृतीय स्थान कुमारी हिना पाल बी-- f}rh; सेमेस्टर ने प्राप्त किया A

                      इस अवसर पर हिंदी विभाग केप्राध्यापक डॉ- रजनीश उमरे ने श्री राजेश जोशी ज़ी की कविता ^^cच्चे काम पर जा रहेहैं तथा श्री केदारनाथ अग्रवाल की कविता** एक हथौड़े वाला घरमें और हुआ**  प्रस्तुत कियाजिसमेa श्रमजीवी वर्ग की दशा का वर्णन किया गया हैं A कार्यक्रम कासंचालन डॉ- नीता मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ- ftKklk पाण्डेय ने किया x;kA