छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्म रैसलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन बृजमोहन सिंह, प्रेसिडेंट जी. सुरेश, जनरल सेक्रेटरी श्रीकांत, एवं सीनियर खिलाड़ी श्रवण चौहान और ऋषभ संतोष ने जानकारी दी कि परलीन कौर ने 60 किलोग्राम महिला वर्ग में दाएं और बाएं दोनों हाथों की प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक अपने नाम किए। उन्होंने बताया कि परलीन पूर्व में भी स्टेट, नेशनल और एशियन इंटरनेशनल कप जैसी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर साइंस कॉलेज दुर्ग के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा, “परलीन कौर की यह जीत पूरे संस्थान और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। कॉलेज परिवार को उन पर गर्व है।”
कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापकों ने परलीन को उनकी मेहनत, समर्पण और उपलब्धि के लिए बधाई दी, और भविष्य में और भी ऊँचाइयों तक पहुँचने की शुभकामनाएँ दीं।
खेल अधिकारी श्री लक्ष्मेंद्र कुलदीप ने कहा, “परलीन की यह उपलब्धि खेल जगत में छत्तीसगढ़ की पहचान को और सशक्त बनाती है। यह सफलता आने वाली पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।“
छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्म रैसलिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने परलीन को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है और उनकी मेहनत आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।