साईंस कालेज, दुर्ग में इग्नू की टर्म एण्ड परीक्षा आज 12 जून से आरंभ

 
साईंस कालेज, दुर्ग में इग्नू की टर्म एण्ड परीक्षा आज 12 जून से आरंभ 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 में टर्म एण्ड परीक्षा जुलाई 2025 आज 12 जून से आरंभ हो गयी। यह जानकारी देते हुए इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डाॅ. अभिनेष सुराना ने बताया कि दो पालियों प्रातः 10.00 से 1.00 तथा दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक प्रतिदिन आयोजित होने वाली इग्नू की परीक्षाऐं 14 जुलाई तक संचालित रहेंगी। आज परीक्षाओं के दौरान परीक्षा कक्ष का भौतिक रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया तथा परीक्षार्थियों को समय पर उपस्थित होने एवं परीक्षा केन्द्र में मोबाईल न लाने संबंधी निर्देष दिए। 
इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डाॅ. जी.एस. ठाकुर एवं डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि आज आयोजित इग्नू की दो पालियों की परीक्षा में कुल 18 विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित हुई । प्रथम दिवस पर नकल का कोई भी प्रकरण दर्ज नही हुआ। इग्नू की परीक्षाओं में क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र रायपुर द्वारा समय-समय पर पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की जा रही है। आज परीक्षाओं के दौरान इग्नू अध्ययन केन्द्र के पूर्व समन्वयक डाॅ. अनिल कष्यप भी उपस्थित थे। कल संचालित होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा में 20 पाठ्यक्रमों की विभिन्न प्रष्न पत्रों की परीक्षाऐं संचालित होगी।