हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा शोध सेंटर शाण् विण् याण् तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालयएदुर्ग के शोधार्थी को पीएचण्डीण् उपाधि प्रदान
हेमचंद यादव विश्वविद्यालयए दुर्ग से संबद्ध शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालयए दुर्ग के भौतिक शास्त्र विभाग के शोधार्थी श्री तीरथ राम को लुमिनिसेंस ;स्नउपदमेबमदबमद्ध विषय पर किए गए शोधकार्य हेतु डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी ;च्ीण्क्ण्द्ध की उपाधि प्रदान की गई है। यह शोधकार्य डॉण् अभिषेक कुमार मिश्रा ;शोध निर्देशकद्ध एवं डॉण् जगजीत कौर सलूजा ;सह.शोध निर्देशकद्ध के निर्देशन में सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। शोध के दौरान श्री तीरथराम द्वारा 9 अंतरराष्ट्रीय शोधपत्र तथा 3 पुस्तक अध्याय ;बुकचेप्टरद्ध प्रकाशित किए गए जो उनकी अकादमिक प्रतिभा एवं शोध के प्रति समर्पण को दर्शाते हैं। उनका शोधकार्य लुमिनिसेंस तकनीक के क्षेत्र में नवीन संभावनाओं और इसके अनुप्रयोगों को रेखांकित करता हैए जो भावी वैज्ञानिक अनुसंधानों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर श्री तीरथराम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।