साईंस कालेज दुर्ग में स्नातक प्रथम स्तर प्रवेष हेतु बड़ी विद्यार्थियों की भीड़
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में स्नातक स्तर के बी.ए., बी.काॅम, बी.एससी, बीसीए, प्रथम सेमेस्टर में प्रवेष हेतु आज विद्यार्थियों की बड़ी संख्या महाविद्यालय पहुंची तथा महाविद्यालय के शहीद वीर नारायण सिंह आॅडिटोरियम में उपस्थित प्रवेष समितियांे के समक्ष समस्त मूल दस्तावेज प्रस्तुत कर आॅनलाईन रूप से निर्धारित प्रवेष शुल्क अदा किया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज विभिन्न संकायों के स्नातक प्रथम सेमेस्टर हेतु कुल 264 विद्यार्थियों ने प्रवेष लिया। डाॅ. सिंह ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों द्वारा पूर्व में विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं माइग्रेषन उपलब्ध नही कराया गया था। इसी वजह से विद्यार्थी मेरिट सूची में नाम आने के बावजूद महाविद्यालय में प्रवेष नही ले पा रहे थे। अब विभिन्न विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं माइग्रेषन तथा अंकसूची उपलब्ध कराने के पश्चात् प्रवेष प्रक्रिया में एकाएक तेजी आई है।
महाविद्यालय के भूगर्भषास्त्र के प्राध्यापक डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्रवेष लेने वाले विद्यार्थियों में सर्वाधिक संख्या काॅमर्स के विद्यार्थियों की थी। इसी प्रकार बी.एससी प्रथम सेमेस्टर बायोलाॅजी में सर्वाधिक विद्यार्थियों ने प्रवेष लिया। ये विद्यार्थी 21 जुलाई तक प्रवेष ले सकते है। महाविद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा करने की आॅनलाईन पध्दति आरंभ होने के कारण विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कतार में नही लगना पड़ रहा है। इसका सभी प्रवेषित विद्यार्थियों एवं पालकों ने स्वागत किया है।
डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेष प्रक्रिया संपादन की सम्पूर्ण अवलोकन प्राचार्य डाॅ. अजय सिंह स्वयं समय-समय पर प्रवेष हाॅल में जाकर कर रहे है। हाॅल में उपस्थित प्रवेषित विद्यार्थियों को एन.एस.एस., एन.सी.सी. तथा यूथ रेडक्रास आदि का आबंटन स्थल पर ही किया जा रहा है। प्रवेष की द्वितीय मेरिट सूची 23 जुलाई को महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी। किसी भी परिस्थिति में डूप्लीकेट स्थानांतरण प्रमाण पत्र के आधार पर महाविद्यालय में प्रवेष नही दिया जायेगा। प्राचार्य डाॅ. अजय सिंह ने बताया कि विष्वविद्यालय एवं स्वषासी महाविद्यालय के स्नातक अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेष की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी, जो छात्र वर्तमान में स्नातक स्तर की प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेष ले रहे है, उनकी नियमित कक्षाऐं 1 जुलाई से आरंभ होगी। इसके लिए अगले सप्ताह से उन विद्यार्थियों को महाविद्यालय के सूचना पटल पर समय सारिणी उपलब्ध करा दी जायेगी। उल्लेखनीय है, कि साईंस कालेज, दुर्ग में विद्यार्थियों के सर्वोगीण विकास हेतु उन्हें पृथक-पृथक 4 समूहों में विभक्त किया जाता है। इन समूहों के मध्य आपस में विभिन्न प्रतियोगिताऐं करायी जाती है। इनमें भगत सिंह हाउस, स्वामी विवेकानंद हाउस, सुभाषचंद्र बोस हाउस, चंद्रषेखर आजाद हाउस प्रमुख है।