इग्नू में दो नये पाठ्यक्रम - एम.ए. भगवत गीता एवं एम.ए. ज्योतिष प्रवेष की
अंतिम तिथि 15 जुलाई तक
इंदिरा गांधी नेषनल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) में दो नये पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इनमें प्रवेष की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है। यह जानकारी देते हुए इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 के मुख्य समन्वयक डाॅ. अभिनेष सुराना ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में दो वर्षीय एम.ए. भगवत गीता एवं एम.ए. ज्योतिष शामिल है। डाॅ. सुराना ने बताया कि इन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेष लेने वाले विद्यार्थी परीक्षा साईंस कालेज, दुर्ग स्थित अध्ययन केन्द्र में दे सकते है। इसके लिए परीक्षार्थियों को टर्म एण्ड परीक्षा के पूर्व असाइन्मेंट उतने प्रष्न पत्रों में जमा करना होगा। जितने में ये लिखित परीक्षा में प्रविष्ट होना चाहते है। डाॅ. सुराना ने बताया कि उन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेष हेतु लगातार लोग जानकारी प्राप्त करने हेतु संपर्क कर रहे है।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डाॅ. जी.एस. ठाकुर एवं डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त दोनों पाठ्यक्रम के अलावा इग्नू के अन्य स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में भी आॅनलाईन रूप से 15 जुलाई तक प्रवेष लिया जा सकता है। इग्नू अध्ययन केन्द्र में वर्तमान में इतिहास, समाजशास्त्र, काॅमर्स, हिन्दी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, ग्रामीण विकास, राजनीति शास्त्र, लाईब्रेरी साइंस, कम्प्यूटर साईंस आदि विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री तथा बी.ए., ंबी.काॅम., बीसीए आदि स्नातक डिग्री तथा पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियो इन्फाॅरमेटिक्स, एमएससी जियोइन्फाॅरमेटिक तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जियो इन्फाॅरमेटिक्स, आपदा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, खाद्य एवं पोषण में डिप्लोमा, मानव अधिकार, पर्यावरण में सर्टिफिकेट तथा एम.बी.ए. पाठ्यक्रम संचालित है। सहायक समन्वयक डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव के अनुसार वर्तमान में इग्नू अध्ययन केन्द्र में साईंस कालेज, दुर्ग मेें टर्म एण्ड परीक्षा जून 2025 की थ्योरी परीक्षाऐं जारी है। इन परीक्षाओं में दो पालियों में लगभग 500 से अधिक विद्यार्थी प्रविष्ट हो रहे है। इग्नू की परीक्षाऐं 19 जुलाई तक संचालित होगी। डाॅ. जी.एस. ठाकुर के अनुसार विद्यार्थियों शंका समाधान हेतु इग्नू अध्ययन केन्द्र 19 जुलाई तक (अवकाष के दिनों को छोड़कर) प्रतिदिन प्रातः 10.00 से शाम 5.00 बजे तक खुला रहेगा।