साईंस कालेज, दुर्ग में पूर्व प्राध्यापक प्रदीप ठाकुर का हुआ सम्मान
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूगर्भषास्त्र विभाग के भूतपूर्व सहायक प्राध्यापक प्रोफसर प्रदीप ठाकुर का आज महाविद्यालय के भूगर्भषास्त्र विभाग में सम्मान किया गया। यह जानकारी देते हुए भूगर्भषास्त्र के प्राध्यापक डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने शाॅल एवं श्रीफल भेंटकर प्रोफेसर प्रदीप ठाकुर का सम्मान किया। इस अवसर पर भूगर्भषास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. एस.डी. देषमुख, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. ए.के. खान तथा भूतपूर्व छात्र जियो साॅल्यूषन्स के डायरेक्टर श्री शलभ शाह, एचडीएफएसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट श्री सुनीत राॅय, भूवैज्ञानिक मनोज वर्मा तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के एजीएम श्री मनीष दुबे भी उपस्थित थे।
सम्मान के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रोफेसर प्रदीप ठाकुर भूगर्भषास्त्र विभाग की स्थापना से लेकर स्नातकोत्तर कक्षा आरंभ होने के समय के आधार स्तंभ रहे है। डाॅ. सिंह ने कहा कि 1987 से लेकर 1990 तक का साईंस कालेज, दुर्ग के भूगर्भषास्त्र विभाग की विकास यात्रा में प्रोफेसर ठाकुर का उल्लेखनीय योगदान रहा है। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. ए.के. खान ने इस अवसर पर प्रोफेसर ठाकुर के साथ महाविद्यालय में बिताए गए क्षणों को याद करते हुए उन्हें एक समर्पित प्राध्यापक बताया। भूगर्भषास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. एस.डी. देषमुख ने कहा कि प्रोफेसर प्रदीप ठाकुर का महाविद्यालय तथा भूगर्भषास्त्र में आने से वर्तमान विद्यार्थियों में एक नई उर्जा का संचार होगा। भूगर्भषास्त्र के प्राध्यापक डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया कि अपने संबोधन में प्रोफेसर प्रदीप ठाकुर ने भूविज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर कक्षाओं के 1987 में आरंभ होने के दौरान आई कठिनाईयों एवं उनके निराकरण का रोचक प्रस्तुतिकरण किया। प्रोफेसर ठाकुर से भूविज्ञान में मिलने वाले प्राध्यापकों में हिन्दी के विभागाध्यक्ष डाॅ. अभिनेष सुराना, वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डाॅ. एस.एन. झा, रसायन विभाग की डाॅ. नूतन राठौड़ तथा प्रोफेसर उपमा श्रीवास्तव शामिल थी। इनके अलावा भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र-छात्राएं कु. अरूणिमा बसु राॅय, श्री पुकेष कुमार नाग तथा श्रीराहुल महावर एवं प्रयोगषाला तकनीषियन श्री दिनेष मिश्रा एवं कर्मचारी श्री विजय यादव भी उपस्थित थे।