साईंस कालेज, दुर्ग के नव प्रवेषित विद्यार्थियों का स्वागत हुआ।

 
साईंस कालेज, दुर्ग के नव प्रवेषित विद्यार्थियों का स्वागत हुआ। 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के नव प्रवेषित छात्र/छात्राओं के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह एवं अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने छात्रों को तिलक एवं आरती कर स्वागत किया। 
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा है, कि महाविद्यालय में अनुषासन बनाये रखना, अच्छे से अध्ययन करना, ग्रंथालय/बुक बैंक का उपयोग करना, पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना तथा नियमित उपस्थिति अनिवार्य है। 
डाॅ. ए. के. पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सम्पर्क कर सकते है। डाॅ. ज्योति धारकर ने बताया कि कला, संस्कृति एवं साहित्यिक गतिविधि में सभी की भागीदारी अनिवार्य है। क्रीडा अधिकारी श्री लक्ष्मेन्द्र कुलदीप ने महाविद्यालयीन एवं विष्वविद्यालयीन खेलकूद तथा राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्वागत समारोह में डाॅ. एच.पी. सिंह सलूजा, डाॅ. राकेष रंजन सिंह, डाॅ. एलिजाबेथ भगत, डाॅ. निगार अहमद, डाॅ. तरलोचन कौर, डाॅ. अंषुमाला चन्दनगर, डाॅ. प्रदीप जांगड़े, डाॅ. लाली शर्मा, डाॅ. सीमा पंजवानी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।