व्यापम द्वारा 20 अगस्त को आयोजित जल संसाधन विभाग की उप अभियंता परीक्षा की ब्रीफिंग
हल्के रंग की हाफ शर्ट, केवल चप्पल पहनने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेष, 9.45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेष नही
छत्तीसगढ़ व्यापम, रायपुर द्वारा 20 अगस्त रविवार को एक पाली में आयोजित होने वाली जल संसाधन विभाग की उप अभियंता पद हेतु परीक्षा में परीक्षार्थियों को हल्के रंग की हाफ शर्ट तथा चप्पल पहनना अनिवार्य है। यह जानकारी आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में रवीन्द्र नाथ टैगोर हाॅल में आयोजित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, नोडल अधिकारी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक तथा समन्वय केन्द्र द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की ब्रीफिंग सेषन के दौरान दी गयी। यह जानकारी देते हुए दुर्ग के समन्वय केन्द्र के प्रमुख एवं साईंस कालेज, दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्ग में 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली व्यापम परीक्षा में नकल की रोकथाम हेतु व्यापम द्वारा नये निर्देष जारी किए गए है। इन निर्देषों का सभी केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों तथा परीक्षार्थियों को कड़ाई से पालन करना होगा।
नोडल अधिकारी, हितेष पिस्दा ने बताया कि सभी केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को अपने-अपने केन्द्र पर प्रातः 7.00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। समन्वयक केन्द्र के सहायक समन्वयक डाॅ. अभिनेष सुराना ने बताया कि इस बार नकल को रोकने हेतु व्यापम द्वारा वृहद इंतजाम किये गये है। प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस प्रषासन द्वारा मेटल डिटेक्टर तथा छात्र एवं छात्राओं हेतु पृथक-पुथक बनाये गये जांच कक्ष में महिला एवं पुरूष पुलिस अधिकारी जांच करेंगे। किसी भी महिला को कान के आभूषण पहनने की इजाजत नही होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों में प्रषासन द्वारा जैमर लगाये जायेगंें।
विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने की जानकारी तथा परीक्षा के पूर्व एवं परीक्षा के पश्चात् संपादित की जाने वाली प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दुर्ग जिले के मास्टर ट्रेनर डाॅ. अवधेष कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर विकास पंचाक्षरी तथा डाॅ. एस.डी. देषमुख ने दी। सहायक समन्वयक डाॅ. ए. के. खान ने सामग्री वापसी के दौरान ध्यान रखेें जाने वाले बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। ब्रीफिंग सेषन के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था भी रखें जाने के निर्देष दिए गए। ब्रीफिंग में पुलिस प्रषासन की ओर से उप पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाष नायक ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्रातः 9.45 के पश्चात् परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेष नही दिया जायेगा। ब्रीफिंग के दौरान जिला प्रषासन की ओर से श्री एच.आर. भोंसले, श्री अभिषेक तथा समन्वय केन्द्र की ओर से डाॅ. एस.एन. झा सहित सभी केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्षों तथा पर्यवेक्षक सहित लगभग 100 लोग उपस्थित थे।