शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में व्यास पूजा एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

 
प्रेस विज्ञप्ति

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में व्यास पूजा एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

दुर्ग, 12 अगस्त 2025 — महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारतीय शिक्षण मंडल, छत्तीसगढ़ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आज टैगोर हाल में व्यास पूजा एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना मान के स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ हुआ। इस अवसर पर गणित विभाग की प्राध्यापक डॉ. प्राची सिंह ने गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रेरणादायक संबोधन देते हुए विद्यार्थियों को विद्यार्थी धर्म से अवगत कराया तथा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अंबरीश त्रिपाठी ने गुरु शब्द का अर्थ स्पष्ट करते हुए बताया कि गुरु वह है जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए। उन्होंने काकभुशुण्डि-गरुण कथा के माध्यम से गुरु की महत्ता पर विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम अधिकारी श्री तरुण साहू ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के 100 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं गुरु-शिष्य परंपरा पर अपने विचार साझा किए।