नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
दुर्ग, 13 अगस्त 2025।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में जिला प्रशासन दुर्ग, समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन एवं दृढ़ संकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया।
समाज कल्याण विभाग, दुर्ग के उपसंचालक श्री अखंड प्रताप गौतम ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों और बुरी संगत के कारण युवा वर्ग तेजी से नशीली वस्तुओं की ओर आकर्षित हो रहा है, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत घातक है। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने की अपील की।
कल्याणी सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, भिलाई के निदेशक श्री अजय कल्याणी ने बताया कि आज 21 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के अधिकांश युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने प्रेरक प्रसंगों और उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के खतरों से सतर्क किया।
पुलिस विभाग, दुर्ग से रक्षा टीम की सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा ने नशा मुक्ति के सुरक्षात्मक उपायों के साथ-साथ साइबर अपराधों और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं के प्रति जागरूक करते हुए विद्यार्थियों से भयमुक्त और सतर्क रहने की अपील की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. एन. झा एवं डॉ. ए. के. खान, समाज कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. प्रशांत दुबे, राष्ट्रीय सेवा योजना के सह कार्यक्रम अधिकारी श्री सुदेश कुमार सहित लगभग 250 एन.एस.एस. और एन.सी.सी. स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे। इनमें हरीश कुमार, यागिनी, हर्ष, आदिल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री तरुण कुमार साहू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना मान द्वारा किया गया। अंत में प्राचार्य डॉ. सिंह ने सभी उपस्थितजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और जागरूकता हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना महाविद्यालय से रवाना किया।