शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन दुर्ग एवं ब्रह्माकुमारीज दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने रक्तदान हेतु सभी विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को इसका महत्व बताते हुए प्रोत्साहित किया। यह शिविर जिला अस्पताल , दुर्ग में लगाया गया था । जिसमें कार्यक्रम अधिकारी तरुण साहू के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक हरीश साहू, युवराज साहू, अनुभव झा, मोहम्मद आयाद खान, चेतन कुमार, दुरीना चंद्राकर ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और अन्य युवाओं को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। रक्तदाता स्वयंसेवकों को जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया