रसायन शास्त्र विभाग में केमिकल सोसायटी का उद्घाटन समारोह

 
रसायन शास्त्र विभाग में केमिकल सोसायटी का उद्घाटन समारोह 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के रसायन शास्त्र विभाग में केमिकल सोसायटी का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डाॅ. अजय कुमार सिंह तथा मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. पंकज ताम्रकार (हेड, फोरंेसिक साईंस लैब, भिलाई) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में केमिकल सोसायटी के प्रभारी डाॅ. व्ही.एस.गीते के द्वारा रसायन विभाग में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी एम.एससी के छात्र-छात्राओं को दी गयी। विभागाध्यक्ष        डाॅ. सुनीता बी. मैथ्यू ने सभी स्वागत करते हुए विभिन्न पदों पर मनोनीत छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. ताम्रकार के द्वारा श्श्वासावरोध तथा आत्महत्याश् विषय पर एमएससी के छात्रों को व्याख्यान दिया। अपने सारगर्भित व्याख्यान में उन्होंने फोरेंसिक विज्ञान के दृष्टिकोण से आत्महत्या के विभिन्न कारणों तथा श्वासावरोध के वैज्ञानिक पहलुओं पर केस हिस्ट्री सहित विस्तारपूर्वक चर्चा की। विद्यार्थियों ने इस विषय पर गहन रूचि से प्रष्न पूछे, जिनका समाधान डाॅ. ताम्रकार ने विभिन्न उदाहरण सहित प्रस्तुत किया। 

इस कार्यक्रम का सुचारू रूप से स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा संचालन किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।