छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाना है। इस संदर्भ में प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक आई.क्यू.ए.सी. कक्ष में आहूत की गई। बैठक में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने महाविद्यालय में विभिन्न आयोजनों को गरिमामय ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया। इन आयोजनों में क्विज, भाषण, समूह चर्चा, जॉब फेयर, एल्युमिनाई मीट, पुस्तक मेला, सेमीनार ,वार्षिक उत्सव शामिल है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ .ए.के.खान ने जानकारी दी कि विभिन्न आयोजनों को संपन्न कराने हेतु भिन्न-भिन्न समितियों का गठन किया गया है। ये आयोजन 5 सितंबर से 12 सितंबर के बीच संपन्न हांेगे। बैठक में सह संयोजक डाॅ. अम्बरीष त्रिपाठी सहित सभी विभागों के अध्यक्ष एवं इन आयोजनों हेतु गठित विविध समितियों के संयोजक उपस्थित रहे।