विश्व उद्यमिता दिवस का आयोजन
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्लेसमेंट सेल एवं आईक्यूएसी के द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2025 को विष्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में विष्व उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री केषव जी डबोलिया, क्षेत्रीय संचालक, स्वदेषी जागरण मंच, श्री जगदीष पटेल, श्री विनायक ठाकुर, श्रीमती शीला शर्मा, श्री दिनेष पाटिल एवं श्री जगदीष पटेल के साथ स्वदेषी जागरण मंच के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुये।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की आराधना के पश्चात् अतिथियों के स्वागत से किया गया। सर्वप्रथम स्वदेषी जागरण मंच के श्री दिनेष पाटिल ने स्वदेषी जागरण मंच के सभी अतिथियों का परिचय दिया। इसके पश्चात् स्वदेषी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री जगदीष पटेल ने विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुये कहा कि 400 वर्ष पूर्व भारतवर्ष विष्वगुरू था, किंतु मुगलों एवं अंग्रेंजों के आगमन के पश्चात् हमारे देष में गरीबी, अषिक्षा एवं बेरोजगारी बढ़ी। राष्ट्र की यह आवष्यकता है, कि हम उद्यमिता को प्रोत्साहित कर भारत के विकास में सहयोगी बने एवं इसे पुनः विष्वगुरू बनाने का सफल प्रयास करें। वर्तमान की नई षिक्षा प्रणाली छम्च्.2020 निष्चित रूप से नये राष्ट्र के निर्माण में हमारे युवाओं को संकल्प लेना होगा कि स्वावलंबी भारत के अभियान के अंतर्गत स्वरोजगार को प्रोत्साहित करें एवं दूसरों को आजीविका जुटाने में भी सहायता करें, इसके लिए हमें विदेषी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेषी वस्तुओं का अपनाना होगा। हमारे देष के सक्षम युवा नित नये नवाचार के द्वारा इस अभियान को निष्चित रूप से सफल बनायेगें।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ. अजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए कि एक उद्यमी न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी उद्यमिता के अवसर प्रदान करता है। इसके लिए सर्वप्रथम हमें अपना स्वजागृत करना होगा। हमें अपने भीतर के उद्यमी को पहचानने के लिए बड़े सपने देखने की आवष्यकता है। उद्यमतिा के क्षेत्र में हम सदैव सहयोगी होंगे। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें कड़े परिश्रम की आवष्यकता होगी। इसके साथ ही प्राचार्य महोदय ने आज विष्व सद्भावना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को सद्भावना रखने एवं एक सुसंस्कृत समाज की स्थापना हेतु विद्यार्थियों को शपथ दिलायी।
कार्यक्रम के अंत में स्वदेषी जागरण मंच के श्री विनायक नातू जी ने स्वदेषी वस्तुओं के निर्माण हेतु नवाचार उनका प्रयोग एवं विदेषी वस्तुओं के बहिष्कार के लिये विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, डाॅ. एस.एन. झा, डाॅ. ए.के. खान, डाॅ. पद्मावती, डाॅ. मीना मान, डाॅ. सुनीता बी. मैथ्यू, डाॅ. लाली शर्मा, डाॅ. अंषुमाला चन्दनगर, श्री लक्ष्मेन्द्र कुलदीप, डाॅ. लतिका ताम्रकार, डाॅ. अभिषेक मिश्रा, डाॅ. मोतीराम साहू ,डाॅ. सुदेष कुमार, डाॅ. तरूण साहू एवं अन्य प्राध्यापकगण, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के स्वयं सेवक तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अम्बरीष त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. संजू सिन्हा ने किया।