मनोविज्ञान छात्र परिषद का गठन

 
मनोविज्ञान छात्र परिषद का गठन

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के मनोविज्ञान विभाग में आज दिनांक 25.08.2025 को मनोविज्ञान छात्र परिषद का गठन किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. उषा किरण अग्रवाल, प्राचार्य चंदूलाल चन्द्राकर, शासकीय पीजी महाविद्यालय, धमधा द्वारा नवनिमित मनोविज्ञान छात्र परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाया गया। डाॅ. उषा किरण अग्रवाल ने इस अवसर पर व्याख्यान भी प्रस्तुत किया। अपने व्याख्यान में डाॅ. अग्रवाल ने व्यक्तित्व विकास एवं मानसिक स्वास्थ्य विभिन्न पक्षों को उजागर किया। आपने अपने उद्बोधन में छात्र परिषद की महत्ता को भी रेखांकित किया। 
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अभिनेष सुराना ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मनोविज्ञान छात्र परिषद गठन किए जाने की सराहना की और पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनायें दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह से अनुमति एवं आर्षीवाद प्राप्त कर मनोविज्ञान छात्र परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अंजली वर्मा, स्वीटी एवं गौरीशाह एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष डाॅ. रचिता श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। विभाग की सहायक प्राध्यापक पुष्पलता निर्मलकर ने अतिथियों का स्वागत किया। दीपांषु महार एवं तान्या देवांगन ने कार्यक्रम का संचालन किया। ईषा राजपूत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इतिहास विभाग के प्राध्यापक डाॅ. ज्योति धारकर, डाॅ. कल्पना अग्रवाल एवं मनोविज्ञान की पूर्व सहायक प्राध्यापक शैलेष चन्द्राकर विषेष रूप से उपस्थित थे। एम.ए. मनोविज्ञान के साथ-साथ स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता इस कार्यक्रम में दी। 
पदाधिकारी
ईषा राजपूत- अध्यक्ष
दीपांषु महार - उपाध्यक्ष
अंजली वर्मा - कोषाध्यक्ष
तान्या देवांगन -सचिव
पीयूष - सह-सचिव