साइंस कॉलेज दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एम.एस.डब्लू. विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोषण आहार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एम.एस.डब्लू. विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के निर्देशन में पोषण आहार सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला, कसारीडीह एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, केलाबाड़ी में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम अधिकारी तरुण कुमार साहू एवं सह-कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमार के मार्गदर्शन तथा प्रभारी व्याख्याता निखिल देशलहरा के नेतृत्व में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पौष्टिक आहार के महत्व तथा पोषण संबंधी विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर कसारीडीह विद्यालय की प्रधानपाठिका श्रीमती मानबाई ठाकुर एवं केलाबाड़ी विद्यालय की प्रधानपाठिका श्रीमती मीना चौरे के विशेष सहयोग के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक दलनायक हरीश साहू, यागिनी देवांगन, मिनेश कुमार, द्रविन देशमुख, ईशान हर्ष रजक सहित अन्य स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही।