'सेवा पखवाड़ा' में साइंस कॉलेज दुर्ग के छात्रों ने लिया स्वच्छता एवं साक्षरता का संकल्प

 
'सेवा पखवाड़ा' में साइंस कॉलेज दुर्ग के छात्रों ने लिया स्वच्छता एवं साक्षरता का संकल्प

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा ‘सेवा पखवाड़ा – 2025’ के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल परिसर तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि प्रत्येक छात्र को अपने ग्राम एवं मोहल्लों में भी स्वच्छता का संदेश देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को महाविद्यालय को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर भी सभी स्वयंसेवकों को समाज में साक्षरता का प्रसार करने और सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्राचार्य द्वारा शपथ दिलाई गई।

स्वच्छता अभियान के दौरान महाविद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद पार्क में छात्रों ने फैले हुए प्लास्टिक बोतल, रैपर, कचरे आदि को एकत्र कर कूड़ेदान में डाला और पार्क को स्वच्छ बनाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह सहित वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अभिनेष सुराना, डॉ. अंबरीश त्रिपाठी, रासेयो कार्यक्रम समन्वयक जनेंद्र कुमार दीवान, कार्यक्रम अधिकारी तरुण कुमार साहू, सह–कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमार, प्रो. अनुराग मिश्रा एवं अतिथि व्याख्याता निखिल देशलहरा उपस्थित रहे।

अभियान में दलनायक हरीश कुमार, उपदलनायक योगेश, स्वयंसेवक मिनेश, द्रविन, किशन, मो. आदिल सहित लगभग 50 स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।