साइंस कॉलेज दुर्ग के एनएसएस स्वयंसेवकों की नशा मुक्त भारत मैराथन में सक्रिय भागीदारी”

 

साइंस कॉलेज दुर्ग के एनएसएस स्वयंसेवकों की नशा मुक्त भारत मैराथन में सक्रिय भागीदारी”


शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान मैराथन में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया।

मैराथन का शुभारंभ महात्मा गांधी चौक, दुर्ग से हुआ तथा नगर पालिक निगम दुर्ग होकर पुनः महात्मा गांधी चौक पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति पर आधारित स्लोगनयुक्त टी-शर्ट वितरित की गईं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनप्रतिनिधि वेदनारायण चन्द्राकर, लीलाधर पाल, सुमीत अग्रवाल (आयुक्त, नगर पालिक निगम दुर्ग), ए.पी. गौतम (उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग दुर्ग), श्रीमती शुक्ला (जिला शिक्षा विभाग, दुर्ग), महाविद्यालय के नोडल अधिकारी रासेयो तरुण साहू, कार्यक्रम अधिकारी चांदनी मरकाम, सुरेश ठाकुर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अभियान को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक हरीश कुमार साहू, यागिनी देवांगन, उपदलनायक योगेश मारकंडे, केजल, समीर साहू, कुंदन साहू, देवाशीष जेना, मनीष कुमार, राजन, दीपेंद्र, अनुभव झा सहित लगभग 50 स्वयंसेवकों ने सक्रिय योगदान दिया।