स्वच्छता अभियान का आयोजन महाविद्यालय परिसर में

 

स्वच्छता अभियान का आयोजन महाविद्यालय परिसर में


सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 27 सितम्बर 2025 को प्रातः 11.00 बजे शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी  महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवम कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी विभागों के  विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ाधिकारी, अतिथि व्याख्याता सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा लगभग 300  छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने मिलकर परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु श्रमदान किया। विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्वच्छता का महत्व समझते हुए परिसर में साफ-सफाई की और स्वच्छ भारत मिशन का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा किया गया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए सभी को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य, महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की और यह संकल्प लिया कि स्वच्छता केवल एक दिन की गतिविधि नहीं, बल्कि इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।