शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तरस्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में दिनांक 25 सितम्बर 2025(गुरुवार)को मतदाता पहचान पत्र (VoterID/EPIC Card) हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यहशिविर प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय के नारायणहॉल में प्रारंभ हुआ।
विदित हो कि महाविद्यालय में यह कार्य पिछले15 दिनों से लगातार चल रहा था,जिसकेअंतर्गत लगभग 60 नए मतदाता पहचान पत्रों कापंजीयन एवं सुधार कार्य किया जा चुका है। इस शिविर में भी वे विद्यार्थी शामिल हुए जिनके वोटर आई.डी. कार्ड में सुधार या नया पंजीयन आवश्यक था। विद्यार्थियोंको आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजयकुमार सिंह तथा सभी अधिकारीगण की उपस्थिति में शिविर का सफल संचालन हुआ। कार्यक्रमका समन्वय स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. मीना मान द्वारा किया गया।
इस पहल के माध्यम से अनेक विद्यार्थियों नेअपने वोटर आई.डी. कार्ड में सुधार करवाया तथा नए पंजीयन कराए। यह पहल महाविद्यालय केछात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय कदम रही