रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय रोजगार मेले का सफल आयोजन
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग रजत जयंती महोत्सव मना रहा है इसी क्रम में महाविद्यालय के कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल एवं जिला रोजगार कार्यालय, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के रवीन्द्रनाथ टैगोर सभागार में “वृहद रोजगार मेला 2025” का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल षिक्षा, ग्रामोद्योग तथा विधि एवं विधायी कार्यमंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से इवेंट मैनेजमेंट को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाने का प्रस्ताव किया जायेगा। उन्होंने मेले के प्रथम घण्टे में नौकरी हेतु चयनित 10 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। दुर्ग के जिलाधीष श्री अभिजीत सिंह ने स्वयं मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं युवाओं का उत्साह बढ़ाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह रोजगार मेला दुर्ग जिले के 21 शासकीय महाविद्यालयों से प्रतिभागिता करने वाले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के अपने उद्देष्य में पूर्णतः सफल हुआ।
कार्यक्रम की संयोजक महाविद्यालय की प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. पद्मावती ने बताया कि इस रोजगार मेले में बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, बीपीओ, हेल्थकेयर, सुरक्षा सेवाएं और स्किल ट्रेनिंग जैसे विविध क्षेत्रों की 28 पंजीकृत कंपनियों में से 20 कंपनियों ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। इनमें बंधन बैंक, चोलामंडलम, एनआईआईटी, वेक्टर फाइनेंस, मुथूट माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड, श्रीराम फाइनेंस, फ्लिपकार्ट, मेहता स्टील, टेलीपरफॉर्मेंस बीपीओ, स्क्वेयर बिजनेस सर्विस, प्रिया नर्सिंग होम केयर सोसाइटी, टेक्नोटास्क, टीवीएस ट्रेनिंग एंड सर्विसेज, परिधान, धन्वंतरि आयुर्वेद, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस, फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, एस. आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं पैरामेडिकल कॉलेज, फाइंड दक्ष, कॉन्फिडेंस मैनपावर सर्विसेज (ओपीसी) प्रा. लि., रिलायंस प्रायवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हुई। विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 563 युवाओं ने रोजगार मेले के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से कुल 335 युवाओं को रोजगार हेतु चयनित किया गया। रजत जयंती समारोह के संयोजक डाॅ. ए.के. खान एवं सह-संयोजक डाॅ. अम्बरीष त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ने, कौशल विकास करने और रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। जिला रोजगार अधिकारी, श्री वी.के. केडिया ने रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए 50 प्रतिषत से अधिक प्रतिभागियों को रोजगार प्राप्त होने पर बधाई प्रेषित की। इस रोजगार मेले को सफल बनाने में लक्ष्य फाउण्डेषन बंगलौर एवं एआईसेक्ट का सहयोग मिला।