अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस 2025 का उत्सव

 
श्शैक्षणिक एवं प्रायोगिक गतिविधियों ने विज्ञान और समाज में सूक्ष्मजीवों के महत्व को रेखांकित किया।श्
अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस 2025 का उत्सव

सूक्ष्मजीवविज्ञानी सोसायटीए इंडिया के तत्वावधान में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालयए दुर्ग के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस 2025 बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विज्ञान और समाज में सूक्ष्मजीवों के महत्व को उजागर करने हेतु विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रायोगिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
ष्सूक्ष्मजीव विज्ञान में एंटनी वैन ल्यूवेनहॉक का योगदानष् विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाए जिसमें सभी विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सूक्ष्मजीव विज्ञान के प्रवर्तक के प्रति अपनी समझ प्रस्तुत की। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेरू प्रथम दृ हर्ष कुमार नाग ;बीण्एससीण् सप्तम सेमण्द्धए द्वितीय दृ लीना चंद्राकर ;एमण्एससीण् प्रथम सेमण्द्ध तथा तृतीय दृ प्रीति तुलावी ;बीण्एससीण् सप्तम सेमण्द्ध।
इसके अतिरिक्तए महाविद्यालय परिसर के स्थानों से वायुवीय सूक्ष्मजीवों का पृथक्करण एवं अध्ययन किया गयाए जिससे विद्यार्थियों को अपने परिवेश में सूक्ष्मजीव विविधता का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। मीडिया प्लेटों को प्राचार्य कक्षए राधाकृष्णन हॉलए कैंटीनए छात्राओं का सामान्य कक्ष एवं पुस्तकालय में उजागर किया गया और 24 घंटे तक ऊष्मायन किया गया। परिणामस्वरूप यह पाया गया कि राधाकृष्णन हॉल ;बहुउद्देश्यीय हॉलद्ध में सर्वाधिक वायुवीय सूक्ष्मजीव पाए गएए इसके बाद छात्राओं के सामान्य कक्ष तथा प्राचार्य कक्ष का स्थान रहा। इसके विपरीतए नियमित रूप से साफ.सुथरे रखे जाने वाले कैंटीन और पुस्तकालय में अपेक्षाकृत कम सूक्ष्मजीव भार पाया गया।
इस अवसर पर एक पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गयाए जिसमें एमण्एससीण् तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट कार्य की कार्यविधियों को प्रस्तुत किया। कुल 17 विद्यार्थियों ने अपने ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के दौरान राज्य तथा देश के विभिन्न संस्थानों में अपनाई गई कार्यविधियों का विस्तार से वर्णन किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन विभागाध्यक्ष डॉण् प्रज्ञा कुलकर्णी के मार्गदर्शन में हुआए जिसमें विभाग की प्राध्यापिकाओं दृ श्रीमती रेखा गुप्ताए श्रीमती नीतू दासए सुश्री मृणालिनी सोनी तथा सुश्री केण् यशोदा का विशेष सहयोग रहा।
विभाग ने प्राचार्य डॉण् अजय सिंह के प्रति उनके सतत सहयोगए प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ायाए बल्कि मानव जीवन और पर्यावरणीय स्थिरता में सूक्ष्मजीवों की अनिवार्य भूमिका को भी रेखांकित किया।