रेटिकुलर एक्टिवेटिंग सिस्टम ;त्।ैद्ध को सकारात्मक सोचनेए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने और सफलए स्वस्थ और जागरूक मानसिकता बनाने के लिए प्रशिक्षित करें . कुलदीप
माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी माइक्रो पिया का उद्घाटन रचनात्मकता और इनक्यूबेशन के आह्वान के साथ हुआ
शासकीय वीण्वाईण्टीण् स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालयए दुर्ग के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग ने 15ण्09ण्2025 को उत्साह और विद्वत्तापूर्ण भावना से ओतप्रोत एक जीवंत समारोह में अपनी शैक्षणिक संस्था ष्माइक्रोपियाष् का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र कुलदीपए कुलसचिवए हेमचंद यादव विश्वविद्यालयए दुर्ग उपस्थित रहेए जिन्होंने अनुसंधान और उद्योग में सूक्ष्मजीव विज्ञान के व्यापक क्षेत्र पर एक प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा से लेकर कृषि और पर्यावरण तकए दैनिक जीवन में सूक्ष्मजीव विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को नए विचारों और नवाचारों के साथ आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को एक इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की दिशा में काम करने के लिए भी प्रेरित कियाए जहाँ रचनात्मकता और अनुसंधान को व्यावहारिक समाधानों में विकसित किया जा सके।
अपने संबोधन मेंए श्री कुलदीप ने छात्रों को सकारात्मक सोचए लक्ष्य.उन्मुख रहने और शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत सफलता के लिए एक स्वस्थ एवं जागरूक मानसिकता बनाए रखने हेतु अपने रेटिकुलर एक्टिवेटिंग सिस्टम ;आरएएसद्ध को प्रशिक्षित करने की सलाह दी।
विभागाध्यक्ष डॉण् प्रज्ञा कुलकर्णी ने समारोह की अध्यक्षता की और शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं शोध अभिविन्यास को बढ़ावा देने में सोसायटी के उद्देश्यों पर ज़ोर दिया। उन्होंने छात्रों की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर परए माइक्रोपिया के पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा की गईरू सुश्री संध्या चौहानदृअध्यक्षए सुश्री रश्मि शुक्लादृउपाध्यक्ष एवं सुश्रीआयुषी वैद्य दृ सचिव के रूप में नामांकित किए गए।
कार्यक्रम का समापन इस आशा के साथ हुआ कि माइक्रोपिया छात्रों के लिए उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को निखारनेए उनके शोध कौशल को निखारने और सूक्ष्मजीव विज्ञान के क्षेत्र में सार्थक योगदान देने हेतु एकगतिशील मंच के रूप में कार्य करेगा।
संकाय सदस्य श्रीमती रेखा गुप्ताए सुश्री मृणालिनी सोनी और सुश्री केण् यशोदा उपस्थित रहीं और उन्होंने अपनी शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीतू दास ने सुचारू रूप से किया।