*राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आरंभ — युवाओं ने लिया जन-जागरूकता का संकल्प*

दिनांक *04 नवम्बर 2025* को शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आज ग्राम महमरा में सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, ग्रामीण विकास और जन-जागरूकता की भावना को सुदृढ़ करना है। उद्घाटन सत्र में ग्राम पंचायत महमरा की सरपंच श्रीमती नर्मदा ठाकुर, उप-सरपंच श्री केवल निषाद एवं पंचायत सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापकगण — डॉ. अभिषेक सुराना, डॉ. जी. एस. ठाकुर, डॉ. राकेश तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तरुण कुमार साहू, सह-कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुदेश साहू, डॉ. कुन्दन जांगड़े, प्रो. गोपाल वर्मा एवं प्रो. सोमेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा —

> “राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में समाज के प्रति दायित्व, अनुशासन और सेवाभाव की भावना को विकसित करती है। ग्रामीण परिवेश में कार्य करना वास्तविक अनुभवों और सीख का अवसर प्रदान करता है।”

सरपंच श्रीमती नर्मदा ठाकुर ने ग्राम पंचायत की ओर से NSS इकाई का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने और विकास कार्यों की दिशा में प्रेरक सिद्ध होते हैं। शिविर के प्रथम दिवस पर स्वयंसेवकों ने ग्राम का सर्वेक्षण किया तथा शिविर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता का संकल्प लिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने अतिथियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।