राष्ट्रीय सेवा योजना – विशेष शिविर (चतुर्थ दिवस)
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग
स्थान – ग्राम महमरा | दिनांक – 07 नवम्बर 2025

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम महमरा में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में विभिन्न जनहितकारी एवं जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।

प्रातः सत्र में बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा सिकल सेल परीक्षण एवं ब्लड ग्रुप जांच शिविर लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया। परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाई।

इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राजनीति विज्ञान विभाग एवं सोशल वर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को नशा त्यागने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया।

बौद्धिक सत्र में डॉ. प्रदीप जांगड़े, प्राध्यापक (वाणिज्य) ने वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय योजना विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। क्रीड़ाधिकारी प्रो. लक्ष्मेंद्र कुलदीप ने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं एनसीसी अधिकारी प्रो. प्रशांत दुबे ने संगठनात्मक अनुशासन और नेतृत्व कौशल पर सारगर्भित चर्चा की।

ग्राम संपर्क कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं रोजगार की स्थिति से संबंधित सूचनाएँ एकत्रित कर दस्तावेजीकरण किया गया।

सांस्कृतिक संध्या में नशामुक्ति, अंधविश्वास, जादूटोना जैसी सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए गए। साथ ही गौरा-गौरी एवं अंगा देव की शोभायात्रा से जुड़ी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक परंपराओं का आकर्षक मंचन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर ग्रामीणों के सहयोग एवं स्वयंसेवकों के उत्साह से जनजागरण एवं सामाजिक सहभागिता का प्रभावी माध्यम बना हुआ है।