सांस्कृतिक रैली के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सफल समापन

दुर्ग, 10 नवंबर 2025।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ग्राम महमरा में 04 से 10 नवंबर 2025 तक आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन उत्साह, ऊर्जा एवं सेवा भावना के साथ हुआ। सात दिनों तक निरंतर संचालित विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक एवं जन-जागरूकता गतिविधियों ने ग्रामवासियों पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. सुमीत अग्रवाल, क्षेत्रीय अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, दुर्ग ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना युवा शक्ति का ऐसा माध्यम है, जो शिक्षा को समाज सेवा से जोड़कर संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करती है। NSS केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक प्रक्रिया है जिसमें सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने की। उन्होंने शिविर के सात दिवसीय अनुभव साझा करते हुए कहा कि “स्वयंसेवक ग्रामीण परिवेश में रहकर समाज की वास्तविक जरूरतों को समझते हैं। इस शिविर से छात्रों में नेतृत्व, समन्वय एवं टीम भावना का विकास होता है।”

पूर्व माध्यमिक शाला, महमरा की प्रधानपाठक श्रीमती परवीना हाशमी ने शिविर की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि NSS शिविर से बच्चों एवं युवाओं में सेवा भाव, स्वच्छता और सामाजिक चेतना का विस्तार होता है। डॉ. अंबरीश त्रिपाठी (प्राध्यापक हिन्दी) ने स्वयंसेवकों को समाज में अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करते हुए परिवर्तनकारी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

ग्राम पंचायत महमरा की सरपंच श्रीमती नर्मदा ठाकुर ने स्वच्छता, नशामुक्ति एवं जन-जागरूकता के लिए NSS टीम को धन्यवाद देते हुए दोबारा इसी प्रकार के शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया।

शिविर के दौरान आयोजित प्रमुख गतिविधियाँ:

1.स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त ग्राम जागरूकता

2.नशा मुक्ति रैली एवं नुक्कड़ नाटक

3.सामाजिक सर्वे एवं स्थानीय समस्याओं का विश्लेषण

4.स्कूल में शैक्षिक सहायता एवं खेलकूद गतिविधियाँ

5.पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण व जल संरक्षण जनजागरण

6.स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता व्याख्यान

कार्यक्रम अधिकारी श्री तरुण कुमार साहू ने सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए महाविद्यालय प्रशासन, ग्राम महमरा के जनप्रतिनिधियों, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला स्टाफ, तथा ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।

समापन के अवसर पर सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी सुदेश साहू, निखिल देशलहरा, डॉ. कुंदन जांगड़े, सोमेंद्र चंद्राकर एवं गोपाल राम वर्मा के साथ 50 NSS स्वयंसेवक उपस्थित रहे। समापन के उपरांत स्वयंसेवकों एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक रैली निकाली गई, जिसमें स्वच्छता, नशामुक्ति और शिक्षा के संदेश जनसामान्य तक पहुंचाए गए।