साइंस कालेज दुर्ग में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम को बड़ी संख्या में प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने देखा

 
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में ग्रंथालय भवन स्थित सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने ग्रंथालय में उपलब्ध बड़े टीवी स्क्रीन पर उत्साहपूर्वक देखा। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा अवधि में छात्र-छात्राओं को होने वाले मानसिक तनाव पर मार्गदर्शन प्रदान करना समूची युवा पीढ़ी के लिए मील का पत्थर सिध्द होगा। डाॅ. राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने न केवल विद्यार्थियों अपितु पालकों, शिक्षकों एवं समाज को भी विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान कर विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के दौरान स्वस्थ्य एवं प्रसन्नचित रहने का जो संदेश दिया है वह विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करेगा। प्रधानमंत्री के विचार-विमर्श के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभप्रद बताते हुए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का अनुसरण करने का वादा किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। प्रमुख रूप से उपस्थित प्राध्यापकों में डाॅ. अभिनेष सुराना, डाॅ. शंकर निषाद, डाॅ. वेदवती मंडावी, डाॅ. सपना शर्मा, डाॅ. के. पद्मावती, डाॅ. ओ.पी. गुप्ता, डाॅ. शकील हुसैन, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, डाॅ. थानसिंह वर्मा, डाॅ. देव प्रकाश दुबे, डाॅ. जनेन्द्र दीवान, डाॅ. अजय पिल्लई, डाॅ. विनोद अहिरवार आदि शामिल थे।