प्रेस विज्ञप्ति

व्यापम की जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 आयोजित

व्यापम अमीन भर्ती परीक्षा में 18084 परीक्षार्थी उपस्थित 


व्यापम की जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 आज दोपहर 12:00 बजे से 2:15 बजे तक शांतिपूर्वक संपन्न हुई। यह जानकारी देते हुए दुर्ग जिले के समन्वयक डाॅण् एसण्एनण् झा ने बताया कि आज दुर्ग जिले में 77 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 18084 परीक्षार्थी उपस्थित रहें तथा 10151 परीक्षार्थी उनुपस्थित रहे। डाॅण् झा ने बताया कि दुर्ग जिले में 28235 अभ्यार्थियों ने अमीन भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन किया गया था। समन्वय केन्द्र के सहायक समन्वयक डाॅण् एण्केण् खान एवं डाॅण् अभिनेष सुराना ने बताया कि आज आयोजित परीक्षा में समन्वय केन्द्र की ओर से 77 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। इसी प्रकार नोडल अधिकारीए जिला प्रषासन द्वारा भी 77 परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। इस प्रकार कुल 154 पर्यवेक्षकों की निगरानी में 77 परीक्षा केन्द्रों पर सफलता पूर्वक परीक्षा आयोजित की गयी। 
सहायक समन्वयक डाॅण् एसण्डीण् देषमुख एवं डाॅण् प्रषांत श्रीवास्तव द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार व्यापम के निर्देषों के मुताबिक सभी परीक्षा केन्द्रों में ठीक 11:30 बजे प्रवेष द्वार केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में बंद कर दिया गया था। 11:30 बजे तक उपस्थित सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेष दिया गया। व्यापम के निर्देषानुसार प्रातः 11:30 बजे मुख्य द्वार बंद होने के समय विडियोग्राफी करायी गयी। आज परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने बिना पाॅकेट वाला स्वेटर पहना थाए जिसे पृथक कर पुलिस कर्मी द्वारा परीक्षार्थियों की जांच की गयी। परीक्षार्थियों की वेषभूषा के रंग अथवा आधी बांह वाले हल्के रंग के शर्ट अथवा कुर्ता पहनने संबंधी किसी भी प्रकार के विवाद किसी भी सेंटर पर रिपोर्ट नही हुआ। 
सहायक समन्वयक डाॅण् जीण्एसण् ठाकुरए डाॅण् सुनीता मैथ्यूए डाॅण् उषा साहूए डाॅण् सतीष सेनए डाॅण् दिव्या कुमुदिनी मिंजए डाॅण् प्रदीप जांगड़ेए डाॅण् अम्बरीष त्रिपाठी आदि को 11.11 परीक्षा केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई थीए जिसमें परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की उपस्थिति लेना तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात् सामग्री संग्रहण का कार्य शामिल था। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 3:00 बजे पहले परीक्षा केन्द्र की परीक्षा सामग्री युक्त पेटी संग्रहण केन्द्र साईंस कालेजए दुर्ग पहुंची तथा इसके पश्चात् लगातार विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से परीक्षा सामग्री पर्यवेक्षक क्रमांक 01 द्वारा देर शाम तक जमा होती रही। इस दौरान जिला प्रषासन की ओर से श्री भोंसले तथा श्री अभिषेक भी उपस्थित थे।