प्रेस.विज्ञप्ति

साइंस कॉलेजए दुर्ग में गीता जयंती का आयोजन दुर्ग।


शासकीय विज्ञान महाविद्यालयए दुर्ग में संस्कृत एवं योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गीता जयंती समारोह बड़े ही श्रद्धाभाव एवं उत्साह के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉण् अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में सामूहिक गीता श्लोक पाठ संपन्न हुआए जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागी होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा एवं देवी शारदा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात प्रभारी प्राचार्य डॉण् एसण्एनण् झा एवं अन्य अतिथियों का तिलक.चंदन से विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉण् एसण्एनण् झा ने विद्यार्थियों को गीता के महत्व पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि भगवद्गीता जीवन का महान मार्गदर्शक ग्रंथ हैए जिसका अध्ययन मानव जीवन में सकारात्मकता विकसित करता है तथा तनाव प्रबंधन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है।
इसके बाद सभी ने श्रीमद् भागवत गीता के बारहवें अध्याय का सामूहिक सस्वर श्लोक पाठ किया। जो बहुत ही आनंददायक एवं अनोखा था।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों के साथ संस्कृत एवं योग विभाग के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस आयोजन में योग शिक्षिका डॉण् नीरासिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
उपस्थित प्राध्यापकों में डॉण् सतीश कुमार सेनए डॉण् गोविन्द गुप्ताए डॉण् रजनीश उमरए डॉण् रश्मि गौर एडॉण् राजेश्वरी जोशी तथा राखी भारती विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोण् जनेन्द्र कुमार दीवान तथा सह.संयोजक क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मेन्द्र कुलदीप थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोण् जनेन्द्र कुमार दीवान द्वारा किया गया।