प्रेस विज्ञप्ति

“नो हेलमेट नो एंट्री” अभियान की शुरुआत



शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु “नो हेलमेट नो एंट्री” अभियान की विधिवत शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन से महाविद्यालय परिसर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 01 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार यह अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा हेलमेट उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इस क्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाने एवं महाविद्यालय में प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रतिदिन महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर चेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन में सहयोग की अपील की गई है।