प्रेस विज्ञप्ति


माय भारत (MY BHARAT) के इंटर-स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम हेतु महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का चयन


 शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के लिए गौरव का विषय है कि महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों अनुभव झा, होमेश कुमार एवं चंचल साहू का चयन माय भारत (MY BHARAT), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित इंटर-स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए किया गया है। यह कार्यक्रम 12 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक सूरत, गुजरात में आयोजित होगा, जिसमें चयनित विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समझ, नेतृत्व विकास तथा युवाओं की सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं अनुभवात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा विश्वास व्यक्त किया कि ये विद्यार्थी महाविद्यालय एवं राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. अंबरीश त्रिपाठी, प्रो. जनेंद्र दीवान एवं तरुण कुमार साहू उपस्थित रहे तथा सभी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय परिवार चयनित विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण अवसर हेतु बधाई देता है तथा आशा व्यक्त करता है कि वे इस कार्यक्रम से प्राप्त अनुभवों, ज्ञान एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान को आत्मसात कर न केवल अपने व्यक्तिगत विकास को नई दिशा देंगे, बल्कि भविष्य में समाज एवं राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।